महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव

Female wrestler Vinesh Phogat Corona positive
महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव
महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। विनेश को शनिवार को देश के सबसे बड़े खेल रत्न अवॉर्ड-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा और उससे पहले प्रोटोकॉल के तहत भारत सरकार के द्वारा उनका टेस्ट किया गया था।

विनेश ने आईएएनएस से कहा, गुरुवार को मेरा टेस्ट हुआ था और यह पॉजिटिव आया है। फिलहाल मैं घर पर हूं। शुक्रवार को अब मेरे परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट होगा। मुझे अभी किसी तरह के लक्ष्ण महसूस नहीं हो रहा है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। इससे पहले, विनेश एक सितंबर से लखनऊ में होने वाली कुश्ती कैम्प से हट गई थी। भारतीय कुश्ती महासंघ ने बाद में महिला कैम्प को स्थगित कर दिया था।

Created On :   28 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story