बास्केटबॉल: फिबा ने सभी खेल आयोजन स्थगित किए

Fiba postponed all sporting events
बास्केटबॉल: फिबा ने सभी खेल आयोजन स्थगित किए
बास्केटबॉल: फिबा ने सभी खेल आयोजन स्थगित किए
हाईलाइट
  • फिबा ने सभी खेल आयोजन स्थगित किए

डिजिटल डेस्क, बर्न। इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन (फिबा) ने गुरुवार को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने बैनर तले होने वाले सभी आयोजनों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फिबा ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।

फिबा ने अपने बयान में कहा है कि 13 मार्च से सभी आयोजनों को स्थगित किया जाता है। यह फैसला खिलाड़यों, कोचों, अधिकारियों और फैन्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। फिबा ने कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है और हर दिन इसकी निगरानी करेगा। इसी के आधार पर खेल आयोजनों को फिर से शुरू करने सम्बंधी फैसला लिया जाएगा।

 

Created On :   12 March 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story