रेफरियों के लिए फीफा एमए आनलाइन कोर्स

By - Bhaskar Hindi |25 July 2020 3:32 AM IST
रेफरियों के लिए फीफा एमए आनलाइन कोर्स
हाईलाइट
- रेफरियों के लिए फीफा एमए आनलाइन कोर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल में रेफरियों के लिए एक ऑनलाइन फीफा एमए कोर्स आयोजित किया, जिसमें करीब 50 रेफरियों ने भाग लिया। मंगलवार और बुधवार को आयोजित इस दो दिवसीय कोर्स के दौरान अन्य चीजों के अलावा खेल के नियम में बदलावों और हैंडबॉल की व्याख्या को भी शामिल किया गया था।
कोर्स के दौरान खेल के नियमों में नए संशोधन, हैंडबॉल व्याख्या, पेनल्टी की घटनाएं और रेफरियों के लिए फुटबॉल की समझ पर भी जोर दिया गया। इस कोर्स के लिए उज्बेकिस्तान के फरखाद अब्दुलाएव को कोर्स इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया गया था। अब्दुलाएव 2018 फीफा विश्व कप सहित चार फीफा विश्व कप और दो एएफसी एशियन कप में तकनीकी इंस्ट्रक्टर रह चुके हैं।
Created On :   24 July 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story