फीफा ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर स्थगित किए

FIFA postpone South American World Cup qualifiers
फीफा ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर स्थगित किए
फीफा ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर स्थगित किए
हाईलाइट
  • फीफा ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर स्थगित किए

डिजिटल डेस्क, बगोटा। फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने साउथ अमेरिका जोन 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है। फीफा ने मार्च के अंत में शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण स्थगित किया है। एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में फुटबाल की गवर्निग बॉडी-कॉनमेबोल ने फीफा से कहा था कि वह कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मार्च के अंत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दे। कॉनमेबोल ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से फीफा से यह अपील की थी।

फीफा ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है और जब लगेगा कि हालात ठीक हैं तो फिर दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। पत्र में कॉनमेबोल के सदस्यों-अर्जेटीना, बोलीविया, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, एक्वाडोर, पराग्वे, पेरू, उरुग्वे और वेनेजुएला जैसे सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

 

Created On :   13 March 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story