फीफा की इच्छा 5 सब्सटीट्यूट लाने की : इटेलियन रेफरी

FIFA wishes to bring 5 subsidies: Italian referee
फीफा की इच्छा 5 सब्सटीट्यूट लाने की : इटेलियन रेफरी
फीफा की इच्छा 5 सब्सटीट्यूट लाने की : इटेलियन रेफरी

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली रेफरी संघ के अध्यक्ष निकोला रिज्जोली ने कहा है कि कोविड-19 के बाद गर्मी के माहौल और व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए फीफा की कोशिश लीग मैचों में पांच सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के नियम को मंजूरी देने की है। रिज्जोली ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, मुझे लगता है कि फीफा पांच सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों को मंजूरी दे सकती है। ऐसे समय में जहां एक के बाद एक मैच हैं और तापमान ज्यादा है, हमें एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना होगा।

यूरोप में कई लीगों ने समय से पहले सीजन खत्म कर दिया है वहीं कई लीगों ने साफ कर दिया है कि वह सीजन पूरा करना चाहती हैं। रिज्जोली ने कहा है कि मेडिकल संबंधी नियमों के साथ ही लीगों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हमें अलग तरीके से व्यवहार करने की जरूरत है, इसमें सोशल डिस्टेसिंग भी शामिल है, ताकि हम जोखिम लेने से बच सकें। उन्होंने कहा, हम जोखिम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। आमतौर पर वीएआर बूथ पर चार लोग होते हैं लेकिन इनकी संख्या घटा कर तीन कर दी जाएगी। सभी मास्क पहने होंगे और ग्लव्ज भी।

 

Created On :   7 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story