दोबारा ओलंपिक क्वालीफिकेशन शुरू करेगा FIG

FIG will start Olympic qualification again
दोबारा ओलंपिक क्वालीफिकेशन शुरू करेगा FIG
दोबारा ओलंपिक क्वालीफिकेशन शुरू करेगा FIG
हाईलाइट
  • दोबारा ओलंपिक क्वालीफिकेशन शुरू करेगा एफआईजी

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स महासंघ (FIG) ने जोर देकर कहा है कि दुनियाभर में जारी वैश्चिक स्वास्थ्य संकट कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद ही वह फिर से ओलंपिक क्वालीफिकेशन शुरू करेगा। टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक जो इस साल होने थे, कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाल दिए गए हैं। इनकी नई तारीखों का ऐलान हो गया है। अब टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे जबकि पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर 2021 तक होंगे।

एफआईजी के अध्यक्ष मोरिनारी वातानाबे ने इतनी जल्दी टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखें तय करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, टोक्यो आयोजन समिति और जापान सरकार की मंगलवार को तारीफ की। वातानाबे ने एक बयान में दावा किया कि एफआईजी नियमों के अनुसार ओलंपिक योग्यता प्रणाली की भावना का सम्मान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

61 वर्षीय वातानाबे ने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन टूर्नामेंटो को स्थगित करना पड़ा है वह वैश्विक स्वास्थ्य संकट खत्म होने के बाद दोबारा से शुरू हो सके। हम पूरी तरह से इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सभी तरह की शर्तें को पूरा किया जा सके और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

Created On :   31 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story