फुटबॉल : बायर्न ने डार्टमंड को हराकर जीता सुपर कप

Football: Bayern won Super Cup by defeating Dartmond
फुटबॉल : बायर्न ने डार्टमंड को हराकर जीता सुपर कप
फुटबॉल : बायर्न ने डार्टमंड को हराकर जीता सुपर कप
हाईलाइट
  • फुटबाल : बायर्न ने डार्टमंड को हराकर जीता सुपर कप

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जोसुआ किमिच द्वारा अंतिम समय में किए गए विजयी गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बोरूसिया डार्टमंड को 3-2 से हराते हुए जर्मन सुपर कप के 21वें संस्करण का खिताब जीत लिया है। बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मैच का पहला गोल कोरेंटीन कोलिसो ने 18वें मिनट ेमें किया। इसके बाद 32वें मिनट में गोल करते हुए थॉमस मुलर ने स्कोर बायर्न के पक्ष में 2-0 कर दिया। डार्टमंड को यह बढ़त मंजूर नहीं थी। उसने जोर लगाया और 39वें मिनट में जूलियन ब्रांड्ट तथा 55वें मिनट में एर्लिग हालांड के गोलों से स्कोर 2-2 कर लिया।

अब बाजी किसी के भी हाथ जा सकती थी। दोनों टीमें जोर लगा रही थीं लेकिन किस्मत किसी पर मुस्कुरा नहीं रही थी। इसी बीच 82वें मिनट में किमिच ने निर्णायक गोल करते हुए बायर्न की जीत पक्की कर दी। इस जीत का परिणाम यह रहा कि बायर्न ने बीते कुछ महीनों में अपनी पांचवीं ट्राफी हासिल की। इससे पहले बायर्न ने बुंदेसलीगा, डीएफबी कप, चैम्पियंस लीग और यूएफा सुपर कप खिताब जीते थे।

 

Created On :   1 Oct 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story