कोपा इटालिया सेमीफाइनल के साथ इटली में फुटबाल 12 जून से शुरू होगी

Football begins in Italy with the Copa Italia semi-finals on June 12
कोपा इटालिया सेमीफाइनल के साथ इटली में फुटबाल 12 जून से शुरू होगी
कोपा इटालिया सेमीफाइनल के साथ इटली में फुटबाल 12 जून से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के खेल मंत्री विंसेंजो स्पाडाफोरा ने पुष्टि की है कि कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे और इसका फाइनल 17 जून को खेला जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में जुवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था।

लेकिन इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था। देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है। नए कलैंडर के अनुसार, 12 जून को जुवेंटस का सामना एसी मिलान से जबकि इसके अगले दिन नपोली का सामना इंटर मिलान से होगा। कोपा इटालिया का फाइनल 17 जून को खेला जाएगा। वहीं, सेरी-ए लीग के मैच 20 जून से फिर से शुरू होंगे।

 

Created On :   5 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story