- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Football: Budapest Honved won Hungarian Cup title
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल : बुडापेस्ट होनवेड ने जीता हंगरी कप खिताब

हाईलाइट
- फुटबाल : बुडापेस्ट होनवेड ने जीता हंगरी कप खिताब
डिजिटल डेस्क, बुडापेस्ट। बुडापेस्ट होनवेड एफसी ने फाइनल में मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर आठवीं बार प्रतिष्ठित हंगरी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। होनवेड एफसी का 11 साल में यह पहला खिताब है। कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में सभी मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन हंगरी में बुधवार को पुस्कस एरेना स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले करीब 9600 दर्शक मौजूद थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,कोरोनावायरस के बीच, हंगरी कप एनबी1 के बाद देश में शुरू होने वाली दूसरी सबसे बड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट है। होनवेड ने इससे पहले 1926, 1964, 1985, 1989, 1996, 2007 और 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी। खिताबी मुकाबले में होनवेड ने 33वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली। लेकिन इसके चार मिनट बाद ही मेजोवस्ड ने 37वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। होनवेड की टीम ने इसके बाद 56वें मिनट में गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टॉटेनहम हॉटस्पर ने कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि की
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का असर: कुंबले ने बताया, लार पर बैन के बाद गेंद और बल्ले के बीच कैसे बनेगा संतुलन
दैनिक भास्कर हिंदी: #KeralaElephantMurder: कोहली ने कहा-जानवरों से ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य बंद होने चाहिए, छेत्री-उमेश ने दोषियों को राक्षस बताया
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूजीलैंड क्रिकेट के उप मुख्य कार्यकारी ने इस्तीफा दिया