फुटबॉल : चैंपियंस लीग 7 अगस्त से शुरू होगी
By - Bhaskar Hindi |18 Jun 2020 4:24 AM IST
फुटबॉल : चैंपियंस लीग 7 अगस्त से शुरू होगी
डिजिटल डेस्क, लंदन। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने कहा है कि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग आठ टीमों के नॉकआउट मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में अगस्त में समाप्त होगा। चैंपियंस लीग फिर से सात अगस्त से शुरू होगी।
यूईएफए ने एक बयान में कहा, 2019-20 यूईएफए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल्स और फाइनल मुकाबले पुर्तगाल के लिस्बन में अगस्त में होंगे। सभी मुकाबले सिंगल लेग में होंगे। बयान में आगे कहा गया है कि अभी इस बात पर फैसला लेना बाकी है कि राउंड 16 के दूसरे लेग के बाकी बचे चार मुकाबले घरेलू टीमों के स्टेडियम में खेले जाएंगे या फिर पुर्तगाल में। कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 यूईएफए चैंपियंस लीग मार्च से ही स्थगित था।
Created On :   17 Jun 2020 10:00 PM IST
Tags
Next Story