कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली

Football Delhi to host Capital Cup
कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली
कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल दिल्ली ने शुक्रवार को कहा कि वह एक कैपिटल कप का आयोजन करेगा और इसमें भाग लेने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। फुटबॉल दिल्ली की कार्यकारी समिति की गुरुवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दिल्ली में कैपिटल कप शुरू करने का फैसला किया गया।

दिल्ली फुटबॉल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उपयुक्त विंडो तय करने का अनुरोध करेगा। इसमें आईएसएल-आईलीग की कम से कम चार टीमों को खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली की चार स्थानीय क्लब इसमें भाग लेंगे।

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, कैपिटल कप अंबेडकर स्टेडियम और शहर की फुटबॉल विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। कैपिटल कप के जरिए हम स्थानीय फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहते हैं और फुटबॉल प्रेमियों को एक ऐसे टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ क्लब और खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।

 

Created On :   29 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story