फुटबॉल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया

Football Delhi waives registration fee of players
फुटबॉल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया
फुटबॉल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया
हाईलाइट
  • फुटबाल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल दिल्ली ने पंजीकरण और फुटबॉल अकादमी एक्रीडेशन के लिए खिलाड़ियों से अगले साल 31 मार्च तक कोई फीस नहीं लेने का फैसला किया है। यह फैसला दिल्ली फुटबॉल की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इसका मकसद कोविड-19 महामारी के बीच खिलाड़ियों, क्लबों और अकादमियों पर पड़े वित्तीय बोझ को कम करना है।

इसके अलावा कार्यकारी समिति ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के जन्मदिवस पर तीन अगस्त को एक डिजिटल फुटबॉल सम्मेलन का आयोजन करने का भी फैसला किया। फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, कोविड-19 महामारी ने दिल्ली में खिलाड़ियों, रेफरी, क्लबों और फुटबॉल अकादमियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और उनमें से अधिकांश गंभीर वित्तीय परेशानियों में हैं। इस मुश्किल समय में हम कम से कम उनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर सकते हैं।

 

Created On :   4 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story