फुटबाल : इंडियन वूमेंस लीग 24 जनवरी से बेंगलुरू में

Football: Indian Womens League from January 24 in Bengaluru
फुटबाल : इंडियन वूमेंस लीग 24 जनवरी से बेंगलुरू में
फुटबाल : इंडियन वूमेंस लीग 24 जनवरी से बेंगलुरू में
हाईलाइट
  • फुटबाल : इंडियन वूमेंस लीग 24 जनवरी से बेंगलुरू में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन वूमेंस फुटबाल लीग (आईडब्ल्यूएल) का चौथा संस्करण 24 जनवरी से बेंगलुरू में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुपों से टॉप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

लीग के पहले मैच में 24 जनवरी को मणिपुर की क्रिस्फा एफसी का सामना एफसी ऑफ कर्नाटक से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 13 फरवरी को खेला जाएगा। मणिपुर, गुजरात, गोवा, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक और शेष भारत जोन की टीमों ने पहले राउंड के लिए अपने टिकट कटा लिए हैं।

 

Created On :   9 Jan 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story