फुटबॉल : ईरानियन सुपर कप स्थगित

Football: Iranian Super Cup postponed
फुटबॉल : ईरानियन सुपर कप स्थगित
फुटबॉल : ईरानियन सुपर कप स्थगित
हाईलाइट
  • फुटबॉल : ईरानियन सुपर कप स्थगित

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान फुटबॉल लीग संगठन ने बताया है कि 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला ईरानियन सुपर कप स्थगित कर दिया गया है। संगठन ने हालांकि इसका कारण नहीं बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुपर कप का छठा संस्करण ईरान पेशेवर लीग (आईपीएल) की विजेता टीम पेरसेपोलिस और हाज्फी कप की विजेता ट्रैक्टर के बीच खेला जाना था।

ईरान पेशेवर लीग का 20वां संस्करण अब 31 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन मौजूदा विजेता ने कहा है कि उन्हें आराम करने का कुछ समय और चाहिए, क्योंकि क्लब ने हाल ही में 2020 एएफसी चैम्पियंस लीग में हिस्सा लिया था, जिसमें ईरानके क्लब ने एशियाई फाइनल मैच में क्वालिफाई किया। पेरसेपोलिस ने ईरानियन सुपर कप के पिछले तीन संस्करण जीते हैं।

 

Created On :   14 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story