दक्षिण कोरिया में फुटबाल सीजन 8 मई से शुरू होगा

Football season starts in South Korea from 8 May
दक्षिण कोरिया में फुटबाल सीजन 8 मई से शुरू होगा
दक्षिण कोरिया में फुटबाल सीजन 8 मई से शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, सोल। दक्षिण कोरिया की पुरुष फुटबाल टीम का सीजन आठ मई से शुरू होगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें पहले से ही दो महीने की देरी हो चुकी है। कोरिया पेशेवर फुटबाल लीग (के लीग) ने शुक्रवार को घोषणा की कि के लीग 1 और सेकेंड टायर के लीग 2 दो की शुरूआत आठ मई से होगी। पहले मैच में तीन बार की चैंपियन जियोंबुक ह्यूनडेई मोटर्स का सामना जिओंजू के जिओंजू वल्र्ड कप स्टेडियम में सुवोन ब्लूविंग्स से होगा।

सीजन की शुरूआत पहले 29 फरवरी से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। सीजन की शुरूआत करने का फैसला सोल में लीग के मुख्यालयों में क्लब के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है।

 

Created On :   24 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story