उरुग्वे में अगस्त में होगी फुटबॉल की वापसी

Football will return to Uruguay in August
उरुग्वे में अगस्त में होगी फुटबॉल की वापसी
उरुग्वे में अगस्त में होगी फुटबॉल की वापसी

डिजिटल डेस्क, मोंटेवीडियो। उरुग्वे में शीर्ष स्तरीय फुटबॉल डिवीजन अगस्त में फिर से शुरू होगी। कोविड-19 महामारी के कारण देश में करीब चार महीने से फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उरुग्वे के खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मैच 15 अगस्त से खाली स्टेडियम में, बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

उरुग्वे फुटबॉल संघ (एयूएफ) ने कहा कि नए दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और मैच अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल हैं। संघ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब 15 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी। उरुग्वे की शीर्ष स्तरीय डिवीजन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 महामारी को वैश्विक संकट घोषित करने के दो दिन बाद ही स्थगित कर दिया गया था। रेनतिसतास की टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

 

Created On :   9 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story