ब्राजील में फुटबॉल बाकी चीजों से जल्दी शुरू होगी

Football will start sooner than other things in Brazil
ब्राजील में फुटबॉल बाकी चीजों से जल्दी शुरू होगी
ब्राजील में फुटबॉल बाकी चीजों से जल्दी शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, ब्रासीलिया। ब्राजील में फुटबाल के बाकी चीजों से पहले शुरू होने की संभावना है। देश की सरकार के प्रोडक्टीवीटी और कॉम्पटीशन सचिव कार्लोस डा कोस्टा ने कहा है कि हालांकि इस संबंध में कोई तारीख तय नहीं है। उन्होंने कहा है कि फुटबाल मैच शुरू भी होंगे तो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में।

कोस्टा ने कहा, फुटबाल एक अहम सेक्टर है जिसको समर्थन की जरूरत है, लेकिन शुरुआत होगी नियंत्रित तरीके से। खेल बिना दर्शकों के ही शुरू होगा। हम इंसान की जिंदगियों की सुरक्षा करना चाहते हैं। ब्राजील में 66,000 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 4500 की मौत हो चुकी है। ब्राजील फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) ने 15 मार्च से सभी तरह के फुटबाल मैच रद्द कर दिए थे।

 

Created On :   28 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story