अफ्रीका के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद फराह की कोविड-19 से मौत
By - Bhaskar Hindi |26 March 2020 4:48 PM IST
अफ्रीका के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद फराह की कोविड-19 से मौत
हाईलाइट
- अफ्रीका के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद फराह की कोविड-19 से मौत
डिजिटल डेस्क, लंदन। अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबाल महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत की पुष्टि की है। फराह की उत्तरपश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई।
वह सोमालिया सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर काम कर रहे थे। उनका जन्म बेलेडव्येने शहर में 15 फरवरी 1961 को हुआ था। वह पहली बार 1976 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। वह इस बीमारी से मरने वाले अफ्रीका के पहले फुटबालर हैं। इस बीमारी ने पूरे विश्व में अभी तक कुल 20,000 लोगों की जिंदगी ले ली है।
Created On :   26 March 2020 4:31 PM IST
Next Story