अर्जेंटीना के पूर्व स्ट्राइकर रूबेन ने रोसारियो सेंट्रल का साथ छोड़ा
ब्यूनस आयर्स, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के पूर्व स्ट्राइकर मार्को रूबेन फुटबाल क्लब रोसारिसो सेंट्रल से अलग हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूबेन का सुपरलीगा क्लब सेंट्रल के साथ जारी करार जून में ही समाप्त हो गया था और पांच जुलाई को क्रिस्टियन गोंजालेज के मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद रूबेन क्लब के साथ नया करार करने में विफल रहे।
विलारियल के पूर्व खिलाड़ी रूबेन ने एक बयान में कहा, मैं 2020 के बाकी सीजन में नहीं खेलने के लिए अपने फैसले की घोषणा करना चाहता हूं। मैं इसे अपने करियर में एक ठहराव के रूप में देखता हूं, हालांकि समय और परिस्थितियां बताएंगी कि यह ब्रेक निश्चित है या नहीं।
रूबेन ने 2014 में मेक्सिको के टाइगरेस क्लब को छोड़ने के बाद सेंट्रल के साथ करार किया था। उन्होंने क्लब के लिए 117 मैचों में 54 गोल किए हैं। रूबेन 2019 में ब्राजील के एटलेटिको प्रानानेस के साथ लोन पर थे। फॉरवर्ड रूबेन ने 2011 में पोलैंड के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया था।
- -आईएएनएस
Created On :   3 Aug 2020 4:01 PM IST