पूर्व फुटबॉल कोच ने ईरान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Former football coach lodged complaint against Iran
पूर्व फुटबॉल कोच ने ईरान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
पूर्व फुटबॉल कोच ने ईरान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच मार्क विलमोट्स ने कहा है कि उन्होंने विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा में ईरान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और वे अब फैसले का इंतजार कर रहे हैं। विलमोट्स को पिछले साल मई में ईरान की फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन छह मैचों में टीम के साथ रहने के बाद उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में पद छोड़ दिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विलमोट्स के हवाले से लिखा, मैंने ईरान के खिलाफ फीफा में शिकायत दर्ज कराई है। मामला चल रहा है और मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं। विलमोट्स की कोचिंग में ईरान ने 2022 विश्व कप क्वालीफायर में हांगकांग और कम्बोडिया को हराया था लेकिन बहरीन और इराक से हार गया था।

ईरान फुटबाल महासंघ के महासचिव मेहंदी मोहम्मद नबी ने कहा, विलमोट्स ने फीफा में शिकायत अपने वेतन को लेकर की है लेकिन हम उन्हें उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए पूरा पैसा नहीं देंगे। उन्होंने अपना काम बीच मंे छोड़ा था।

 

Created On :   18 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story