इटली के पूर्व खिलाड़ी पिएरिनो प्रति का निधन
डिजिटल डेस्क, मिलान। इटली फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी पिएरिनो प्रति का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। फुटबॉल क्लब मिलान ने अपने पूर्व खिलाड़ी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। क्लब ने सोमवार को बताया, रोकेनोरो के महान खिलाड़ी को अलविदा। आप हम सभी के लिए एक चमकता सितारा थे। आप बहुत याद आओगे। भगवान आपकी आत्म को शांति दे पिएरिनो।
प्रति ने मिलान के साथ 1967-68 में सेरी-ए का खिताब जीता था और साथ ही 1971-72, 1972-73 में में कोपा इटालिया कप भी जीता था। वह इसी क्लब के साथ 1969 में यूरोपियन कप भी जीतने में सफल रहे थे। इटली की राष्ट्रीय टीम के साथ खेलते हुए उन्होंने 1968 में यूरोपियन चैम्पियनशिप जीती थी और 1970 में फीफा विश्व कप के फाइनल में खेले थे हालांकि इटली यह खिताब जीत नहीं पाई थी।
यूईएफए डॉट कॉम के मुताबिक, प्रति ने सेरी-ए में मिलान के लिए 141 मैचों में 72 गोल किए थे। इटली के लिए खेले गए 14 मैचों में उन्होंने सात गोल किए थे। मिलान के अलावा प्रति इटली के अन्य बड़े क्लब रोमा और फियोरेंटिना के लिए खेल चुके हैं। वह अमेरिका के फुटबॉल कल्ब रोचेस्टर लैंसर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
Created On :   23 Jun 2020 2:00 PM IST