क्रिकेट: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज तौफिक उमर कोविड-19 से संक्रमित
By - Bhaskar Hindi |25 May 2020 5:39 AM IST
क्रिकेट: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज तौफिक उमर कोविड-19 से संक्रमित
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफिक उमर शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटीव पाए गए। उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट, 11 वनडे खेले हैं और क्रमश: 2,963 और 504 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था।
उमर ने जियो न्यूज से कहा, मैंने बुखार महसूस करने के बाद अपना टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटीव पाया गया। मेरे लक्षण गंभीर नहीं थे। मैंने अपने को एकांतवास में रख लिया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरी सलामती की दुआ करें। उमर इस बीमारी से संक्रमित होने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले माजिद हक (स्कॉटलैंड), जफर सरफराज (पाकिस्तान), सोलो एनक्वेनी (दक्षिण अफ्रीका) भी इससे संक्रमित पाए गए हैं।
Created On :   24 May 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story