फुलर लेंथ गेंदबाजी से बच रहा था : राशिद

Fullers length was avoiding bowling: Rashid
फुलर लेंथ गेंदबाजी से बच रहा था : राशिद
फुलर लेंथ गेंदबाजी से बच रहा था : राशिद
हाईलाइट
  • फुलर लेंथ गेंदबाजी से बच रहा था : राशिद

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में चार ओवर में केवल 22 रन ही दिए। उन्होंने कहा है कि वह फुलर लेंथ गेंदबाजी करने से बच रहे थे और इससे वह काफी किफायती रहे।

राशिद ने मैच के बाद कहा, मैंने चीजों को आसान रखा और सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। मैंने अपने पिछले पुराने रिकॉर्ड देखें कि कहां मैंने गेंदबाजी की है। मैंने देखा कि मुझे फुल लैंथ पर मार पड़ रही है तो मैं इससे बचा। मैं जानता था कि अगर मैं सही जगह पर गेंदबाजी करता हूं कि तो मैं किफायती रहूंगा और विकेट भी लूंगा।

हालांकि मैच में राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन वह काफी किफायती रहे और उन्होंने केवल 5.5 की औसत से रन दिए। उन्होंने कहा, दुबई में मेरी गेंद अच्छी टर्न हो रही थी और अच्छी उछाल ले रही थी। शारजाह में विकेट धीमी होती है। बैक ऑफ लैंथ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। एक गेंदबाज के रूप में आपको गेंद हिट करना पड़ता है और खुद पर भरोसा रखना होता है। राशिद टूर्नामेंट में 15 मैचों में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं।

Created On :   7 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story