गांगुली ने पार्थिव को दी थी सलाह, कुछ ऐसा करो की लोग नोटिस करें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि घरेलू क्रिकेट में रन करने के बाद सौरव गांगुली ने उन्हें कुछ ऐसा करने की सलाह दी थी जिससे दूसरे लोग पटेल को नोटिस करें। गांगुली की कप्तानी में ही पटेल ने काफी कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
पटेल ने यूट्यूब शो काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स में बताया, मैं घेरलू क्रिकेट में काफी सारे रन कर रहा था। एक बार गांगुली मुझे एयरपोर्ट पर मिल गए उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरा सीजन कैसा रहा तो मैंने कहा कि इस सीजन मैंने 700 रन बनाए हैं। उन्होंने इस पर कहा ये तो तू हर साल करता है कुछ ऐसा कर की ज्यादा नोटिस हो। या तो 1000 रन कर और टीम को ट्रॉफी दिला ताकि लोग तुझे नोटिस करें।
यही कारण है कि पटेल ने अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। पटेल ने कहा, यह मैदान पर रहने और इस माहौल में रहने का जुनून है। यह अपने आप में बड़ी प्ररेणा है। मैं चाहे आईपीएल खेल रहा हूं या टेस्ट क्रिकेट या रणजी ट्रॉफी या क्लब का मैच। मैं मैदान पर रहना पसंद करता हूं। मेरे अंदर भूख अभी भी बाकी है।
Created On :   23 April 2020 7:00 PM IST