गीगर ने जीता 1000वां स्की जम्पिंग वर्ल्ड कप इवेंट

Geiger Wins 1000th Ski Jumping World Cup Event
गीगर ने जीता 1000वां स्की जम्पिंग वर्ल्ड कप इवेंट
गीगर ने जीता 1000वां स्की जम्पिंग वर्ल्ड कप इवेंट
हाईलाइट
  • गीगर ने जीता 1000वां स्की जम्पिंग वर्ल्ड कप इवेंट

डिजिटल डेस्क, हेलसिंकी। जर्मनी के कार्ल गीगर ने फिनलैंड में आयोजित 1000वां स्की जम्पिंग वर्ल्ड कप ऑफ ऑल टाइम जीत लिया है। गीगर ने कुल 266.4 अंकों के साथ इस सीजन का अपना चौथा विश्व कप जीता जबकि आस्ट्रिया के जम्पर स्टीफान क्राफ्ट 260.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आस्ट्रिया के ही माइकल हेबोएक ने 259.1 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 2018 के बाद माइकल का यह पहला पोडियम फिनिश है।

 

Created On :   2 March 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story