जर्मन कप : डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराया

German Cup: Dortmund beat Duisburg 5–0
जर्मन कप : डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराया
जर्मन कप : डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराया
हाईलाइट
  • जर्मन कप : डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। बोरूशिया डॉर्टमंड ने पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से तीसरी श्रेणी की टीम डुइसबर्ग को 5-0 से करारी मात देकर जर्मन कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉर्टमंड की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल दागे जबकि हाफ टाइम से पहले ही डुइसबर्ग के खिलाड़ी डोमिनीक वाल्मर को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसके कारण डुइसबर्ग को मैच में बाकी का समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। डॉर्टमंड के लिए जेडन सांचो ने 14वें मिनट में पेनाल्टी पर, जूडे बेलिंगम ने 30वें मिनट और थोर्गन हेजार्ड ने 39वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम के बाद डॉर्टमंड के लिए जियोवेन रेयना ने 50वें और मार्को रुइसने 58वें मिनट में गोल दागे।

Created On :   15 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story