जर्मन कप : हॉफेनहेम, स्ट्टगार्ट और लेवरकुसेन अगले दौर में

German Cup: Hoffenheim, Stuttgart and Leverkusen in next round
जर्मन कप : हॉफेनहेम, स्ट्टगार्ट और लेवरकुसेन अगले दौर में
जर्मन कप : हॉफेनहेम, स्ट्टगार्ट और लेवरकुसेन अगले दौर में
हाईलाइट
  • जर्मन कप : हॉफेनहेम
  • स्ट्टगार्ट और लेवरकुसेन अगले दौर में

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। हॉफेनहेम ने पेनाल्टी शूटआउट में चेमनिटजर एफसी को 3-2 से हराकर यहां जारी जर्मन कप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। हॉफेनहेम के अलावा स्ट्टगार्ट और बायेर लेवरकुसेन ने भी अपने अपने मुकाबले जीत लिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हॉफेनहेम और चेमनिटजर एफसी के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबरी रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां हॉफेनहेम ने चेमनिटजर एफसी को 3-2 से हराया।

पेनाल्टी शूटआउट में हॉफेनहेम के गोलकीपर बाउमन ने दो पेलाल्टी बचाए जबकि बिकेल गेंद को टारगेट पर मारने से चूक गए। इस जीत के साथ ही हॉफेनहेम की टीम दूसरे दौर में पहुंच गई है। अन्य मुकाबलों में लेवरकुसेन ने इंट्रेक्ट नॉर्डेस्टेडट को 7-0 से जबकि स्टटगार्ट ने हेंसा को 1-0 से मात दी।

Created On :   14 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story