कोविड-19 के कारण गोवा नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं करना चाहता : मुख्यमंत्री

Goa does not want to host National Games due to Kovid-19: Chief Minister (Lead-1)
कोविड-19 के कारण गोवा नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं करना चाहता : मुख्यमंत्री
कोविड-19 के कारण गोवा नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं करना चाहता : मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा कोविड-19 के कारण इस साल नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं करना चाहता। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। सावंत ने कहा कि 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले खेल अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया जाना चाहिए और राज्य सरकार यह बात केंद्रीय खेल मंत्रालय को बता देगी कि वह भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को सूचित कर दे कि गोवा नेशनल गेम्स के आयोजन के प्रति अनिच्छुक है।

सावंत ने कहा, हम खेलों की मेजबानी करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं। हमें इन खेलों की मेजबानी कर गर्व होता लेकिन कोविड-19 के कारण हमें इसे टालना पड़ रहा है। गोवा हालांकि ग्रीन जोन है, लेकिन पूरे देश से लोग इन खेलों में हिस्सा लेना आएंगे।

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार नई तारीखों पर विचार करेगी तो उन्होंने कहा, कोविड-19 के कारण जो स्थिति है उसे देखते हुए हम नई तारीखों पर फैसला नहीं ले सकते। यह खेल लंबे समय से स्थगित होते आ रहे हैं जिसका एक कारण गोवा में जरूरी इंफ्रस्ट्रक्चर का पूरा न होना रहा है। यह खेल नवंबर 2016 में होने थे लेकिन अक्टूबर-2020 तक खींच दिए गए।

 

Created On :   28 May 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story