गोल्फ : मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले दिन फिनाउ ने किया 66 का स्कोर

Golf: Finau scored 66 on the first day of the Memorial tournament
गोल्फ : मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले दिन फिनाउ ने किया 66 का स्कोर
गोल्फ : मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले दिन फिनाउ ने किया 66 का स्कोर
हाईलाइट
  • गोल्फ : मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले दिन फिनाउ ने किया 66 का स्कोर

डिजिटल डेस्क, कोलम्बस (ओहियो)। पिछले 63 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीजीए टूर लगातार दूसरे सप्ताह एक ही कोर्स पर खेला जा रहा हो, लेकिन यह अलग स्थिति में दो अलग कोर्स की तरह हो सकते हैं। ग्रींस, जो इस समय जारी मेमोरियल के बाद बदल दी जाएगी, कोर्स के मालिक जैक निकोलस को लगता है कि यह अच्छा है। यह दो फीट ज्यादा तेज है और हवा यहां काफी अच्छी चलती है जो अचानक से गेंद की दिशा बदल सकती है। ऐसा स्कोरकार्ड पर भी देखा गया क्योंकि सिर्फ सात खिलाड़ी ही 70 का स्कोर कर सके जबकि पिछले सप्ताह 35 खिलाड़ियों ने 60 का स्कोर किया था।

टाइगर वुड्स पांच महीनों बाद पीजीए टूर पर लौट रहे हैं और वापसी पर उन्होंने वन अंडर 71 का स्कोर किया। जो बुरा नहीं है और वह संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर हैं। वुड्स ने 10 फुट की बर्डी के साथ शुरुआत की और अंत 15 फुट की बर्डी के साथ किया। लेकिन, दिन टोनी फिनाउ के नाम रहा। उन्होंने शानदार तरीके से अपने सभी पट किए। फिनाउ ने आखिरी 10 होल में सात बर्डी लगाईं और वह रयान पाल्मर से एक शॉट पीछे रहे।

वुड्स ने कहा, मुझे एक अच्छी शुरुआत मिली और बहुत जल्दी ही मुझे राउंड का मजा आने लगा था। मैंने आज कुछ नहीं किया। मैं बर्डी लगाना चाह रहा था, लेकिन मैंने ज्याद बर्डी नहीं लगाईं। वहीं रोरी मैक्लोर ने 70 और ब्रूक्स कोएपका ने 72 का स्कोर किया।

पिछले सप्ताह मुइरफील्ड विलेज के विजेता कोलिन मोरीकावा ने ने 76 का स्कोर किया वहीं थॉमस ने 74 का स्कोर किया। डस्टीन जॉनसन ने 80 और रिकी फ्लावर ने 81 का स्कोर किया। फिनाउ ने 66, पाल्मर ने 67 के बाद गैरी वुडलैंड और ब्रैंडन स्टील ने 68 का स्कोर किया।

 

Created On :   17 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story