गोवर, यूनिस ग्लोफैंस पर लेंगे क्यू20 शो में हिस्सा
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में स्टार खिलाड़ियों को उनके प्रशंसकों के करीब लाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए डिजिटिल प्लटेफॉर्म ग्लोफैंस ने वकार यूनिस और इंग्लैंड के डेविड गोवर के अलावा अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाया है। ये सभी इस प्लेटफॉर्म पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब देंगे और इस सीरीज के प्रोड्यूसर होंगे दिनेश पांडे।
इस शो का नाम रखा गया है क्यू20। इसमें सात देशों के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो अपने प्रशंसकों के 20 सवालों के जवाब देंगे। यह ग्लोफैंस के सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा। इस शो का आयोजन सप्ताह के अंत में किया जाएगा। और पहले एपिसोड में इंग्लैंड के डेविड गोवर अपने प्रशंसकों से मुखातिब होंगे।
डेविड ने क्यू20 कार्यक्रम के बारे में कहा, यह अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों के साथ जुड़ने का शानदार मौका है। यह सिर्फ प्रशंसकों को हमारे बारे में जानने का मौका नहीं देगा, बल्कि हमें पूरे विश्व में फैले अपने प्रशंसकों के करीब आने का मौका भी देगा। मैं दिलचस्प सवालों के जवाब देने को तैयार हूं।
दिनेश पांडे ने इस पर कहा, हम स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग की तीसरी कड़ी शुरू करने जा रहे हैं, जो स्पोर्ट्स एंकर से शुरू हुई थी और अब खिलाड़ियों तक पहुंच गई है। हमने प्रशंसकों को सीधे खिलाड़ियों से जोड़ने के लिए एक सोशल प्लेटफॉर्म बनाया है, जो शायद विश्व में पहली बार हुआ है।
Created On :   10 May 2020 5:00 PM IST