सरकार ने ला लीगा को 8 जून से शुरू करने को मंजूरी दी

Government approves La Liga starting June 8
सरकार ने ला लीगा को 8 जून से शुरू करने को मंजूरी दी
सरकार ने ला लीगा को 8 जून से शुरू करने को मंजूरी दी

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश लीग ला लीगा अगले महीने आठ जून से शुरू होगी। लीग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लीग के फिर से शुरू होने की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा कि खेल 12 जून से शुरू हो सकता है। ला लीगा ने ट्विटर पर कहा, स्पेनिश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद ला लीगा सहित सभी पेशेवर खेलों को आठ जून से फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी दे दी है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेबास ने कहा, हम इस फैसले से काफी खुश हैं। क्लब, खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी और नेशनल स्पोटर्स काउंसिल के लिए यह एक अच्छी खबर है। लेकिन इस महामारी को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिदेशरें का पालन करें। स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेस ने भी लीग को शुरू करने का समर्थन किया है।

बीबीसी ने सांचेज के हवाले से कहा, स्पेन को जो किया जाना चाहिए था, वह उसने किया है। अब समय आ गया है कि दिन प्रति दिन गतिविधियों को शुरू किया जाए। आठ जून से ला लीगा की बहाली होगी। ला लीगा के क्लबों ने 18 मई से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

 

Created On :   24 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story