अगर बार्सिलोना का अध्यक्ष होता तो नेमार को लाने की कोशिश करता : रोसेल

Had Barcelona president tried to bring Neymar: Rosell
अगर बार्सिलोना का अध्यक्ष होता तो नेमार को लाने की कोशिश करता : रोसेल
अगर बार्सिलोना का अध्यक्ष होता तो नेमार को लाने की कोशिश करता : रोसेल

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष सैंड्रो रोसेल ने कहा है कि वह अभी भी क्लब के अध्यक्ष होते तो वह नेमार को पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से वापस स्पेनिश क्लब में लाने की कोशिश करते। रोसेल ने कहा कि ब्राजील के नेमार इस समय बार्सिलोना और अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

रोसेल ने कोपे और रेडियो मार्का से कहा, अगर मैं बार्सिलोना का अध्यक्ष होता तो मैं नेमार को वापस लाने की कोशिश करता। बार्सिलोना ने जब 2013 में नेमार को सांतोस से अपने साथ जोड़ा था तब रोसेल बार्सिलोना के अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा, वह मेसी के बाद इस समय दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और क्लब की शैली के मुताबिक एक दम सही हैं। नेमार बार्सिलोना छोड़ के फ्रांस के क्लब पीएसजी चले गए थे। हाल ही में ऐसी खबरें थी कि वह दोबारा स्पेनिश क्लब में लौटने के बारे में सोच रहे हैं।

 

Created On :   29 May 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story