हेमिल्टन ने सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को लताड़ा

Hamilton criticized those who did not create social distance
हेमिल्टन ने सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को लताड़ा
हेमिल्टन ने सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को लताड़ा
हाईलाइट
  • हेमिल्टन ने सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को लताड़ा

डिजिटल डेस्क, लंदन। फॉमूर्ला वन चैंपियन लुइस हेमिल्टन ने कोरोनावायरस के दौरान सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टान्सिंग) नहीं बनाने वालों को गैर जिम्मेदार और खुदगर्ज कहा है। बीबीसी ने हेमिल्टन के हवाले से कहा, मैं प्रत्येक दिन अपने परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, लेकिन मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं।

35 वर्षीय रेसर ने कहा, यहां पर अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो क्लब और बार जा रहे हैं तथा भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से गैर जिम्मेदराना और खुदगर्जी है। हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम खुद को आइसोलेट तो कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं, जो लोकल स्टोर्स पर काम कर रहे हैं, डॉक्टर और नर्स के रूप में काम कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य का खतरा उठाकर दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं। ये हमारे हीरो हैं। छह बार के विश्व चैंपियन हेमिल्टन ने दो लोगों के संपर्क में आने के बाद खुद को आइसोलेट कर रखा है। इन दो लोगों का टेस्ट बाद में पॉजिटिव पाया गया था।

 

Created On :   23 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story