हैमिल्टन ने जीता रिकॉर्ड 7वां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब

Hamilton won a record seventh British Grand Prix title
हैमिल्टन ने जीता रिकॉर्ड 7वां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब
हैमिल्टन ने जीता रिकॉर्ड 7वां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब

डिजिटल डेस्क, सिल्वरस्टोन। मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरी लैप में टायर पंक्च र होने के बावजूद हैमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे। इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप में 30 अंकों की बढ़त बना ली है। उन्होंने पोल पोजिशन के साथ इस रेस की शुरुआत की थी।

रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन हैमिल्टन से छह सेकेंड अधिक लिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन के टीम साथी वाल्टेरी बोटास का टायर भी पंक्च र हो गया और उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। आखिरी क्षणों में हैमिल्टन अपने साथी बोटास के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन जब तीन लैप बाकी था तब उनका टायर पंक्च र हो गया।

 

Created On :   2 Aug 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story