लुइस हेमिल्टन ने जीती हंगरी ग्रां प्री

Hamilton won the Hungarian Grand Prix
लुइस हेमिल्टन ने जीती हंगरी ग्रां प्री
लुइस हेमिल्टन ने जीती हंगरी ग्रां प्री
हाईलाइट
  • समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक
  • हंगरी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले हेमिल्टन ने अपने जीत के आंकड़े को सात तक पहुंचा दिया
  • मर्सिडीज टीम के ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने रेड बुल टीम के मैक्स वेस्र्टापेन को पछाड़ते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया है

बुडापेस्ट, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने रेड बुल टीम के मैक्स वेस्र्टापेन को पछाड़ते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हंगरी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले हेमिल्टन ने अपने जीत के आंकड़े को सात तक पहुंचा दिया। इसके लिए हेमिल्टन को मर्सिडीज टीम की रणनीति का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, माफ कीजिए, मैंने आपकी रणनीति पर शक किया। यह काफी लंबा था लेकिन हम जीतने में सफल रहे। उन्होंने कहा, मैं टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। यह हेमिल्टन की इस सीजन की आठवीं जीत है। उन्होंने अपनी कुल बढ़त को आगे पहुंचा दिया है और वह अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब के काफी करीब आ गए हैं। ग्रीष्मकालीन ब्रेक के बाद एफ-1 सीजन बेल्जियन जीपी के साथ शुरू होगा जो 30 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी।

 

Created On :   5 Aug 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story