हम्पी ने पहली बार जीती वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप, मां बनने के बाद दो साल तक थी शतरंज से दूर
By - Bhaskar Hindi |30 Dec 2019 4:28 AM IST
हम्पी ने पहली बार जीती वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप, मां बनने के बाद दो साल तक थी शतरंज से दूर
डिजिटल डेस्क, मास्को। भारत की कोनेरू हम्पी ने यहां आयोजित महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चेस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। हम्पी ने अर्मागेडोन में आयोजित इस चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ली तिंगजेई को हराया। विजेता का फैसला प्लेऑफ के जरिए हुआ।
दूसरी ओर, विश्व चैम्पियन माग्नस कार्लसन ने पुरुषों का खिताब अपने नाम किया। हम्पी मां बनने के बाद शतरंज से दूर हो गई थीं। 2016 से 2018 तक ब्रेक लेने के बाद हम्पी ने फिर वापसी की और शानदार सफलता अर्जित करते हुए वापसी का जश्न मनाया।
Created On :   29 Dec 2019 4:30 PM IST
Tags
Next Story