हरभजन और लक्ष्मण ने हमें काफी परेशान किया : गिलक्रिस्ट

Harbhajan and Laxman upset us a lot: Gilchrist
हरभजन और लक्ष्मण ने हमें काफी परेशान किया : गिलक्रिस्ट
हरभजन और लक्ष्मण ने हमें काफी परेशान किया : गिलक्रिस्ट

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारत के वीवीएस. लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने 2000 की शुरुआत में आस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशानियां दी हैं। गिलक्रिस्ट ने टीवी प्रजेंटर मडोना टिक्सेइरा के शो लाइव कनेक्ट पर कहा, लक्ष्मण, भारत के बाकी बल्लेबाजों के साथ हमारे खिलाफ काफी रन बनाते थे और फिर इसके बाद हरभजन आकर हमारे विकेट लेते थे। इसलिए वहां जाना और यह कहना कि कुछ देर के लिए मेरा काम हो गया, आसान था।

गिलक्रिस्ट ने 2008 में एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसी खबरें थी कि उन्होंने यह फैसला लक्ष्मण का कैच छोड़ने के बाद लिया था।उन्होंने कहा, अगर आप टेस्ट मैच में लक्ष्मण का कैच छोड़ते हैं तो मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का अच्छा कारण है। आप उन्हें ज्यादा मौके नहीं दे सकते। गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह हमेशा अच्छी फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना चाहते थे। उन्होंने कहा, जहां तक संन्यास की बात है तो मैं हमेशा यह सोचता था कि मैं तब संन्यास लूंगा जब लोग कहेंगे कि आप खेलते रहो न कि आप संन्यास क्यों नहीं ले लेते।

 

Created On :   12 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story