क्रिकेट: होल्डिंग ने टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली को बताया बकवास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली की आलोचना की है और कहा है कि यह प्रारूप अपनी पूरी क्षमता पर पहुंचे, उससे पहले इसके बारे में सोचने की जरूरत है। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत अगस्त-2019 से हुई थी जिसमें टेस्ट रैंकिंग की शीर्ष-9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फाइनल में वो टीमें पहुंचेगी जो अंत में शीर्ष-2 में रहेंगी।
चैम्पियनशिप के मुताबिक हर सीरीज के 120 अंक होते हैं और सीरीज में होने वाले मैचों के हिसाब से अंकों को बांटा जाता है। मसलन सीरीज में अगर पांच मैच हैं तो हर मैच के 24 अंक। दो मैच की सीरीज है तो हर मैच के 60 अंक। विज्डन ने होल्डिंग के हवाले से लिखा, यह काम नहीं करेगा। पहली बात तो अंक प्रणाली बकवास है। आप पांच टेस्ट मैच टेस्ट खेलकर उतने ही अंक कैसे पा सकते हैं जितना कि दो मैच खेलकर। उन्होंने कहा, दूसरी बात, एक समय ऐसी स्थिति आएगी जिसमें कोई टीम पहले से जानती होगी कि वो फाइनल में नहीं पहुंच सकती, इसलिए उसके टेस्ट मैच मजेदार नहीं रह जाएंगे। भारतीय टीम ने अभी तक चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा नौ मैच खेले हैं जिनमें से सात में उसे जीत मिली है। इस समय वह 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
Created On :   3 May 2020 8:30 PM IST