फुटबॉल: हैदराबाद एफसी ने संताना के साथ किया करार
- हैदराबाद एफसी ने संताना के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब हैदराबाद एफसी ने स्पेन के अनुभवी स्ट्राइकर एरिडेन संताना के साथ करार पूरा कर लिया है। 33 साल के संताना का 2020-21 सीजन के अंत तक हैदराबाद एफसी के साथ करार हुआ है। संताना चौथे विदेशी खिलाड़ी है, जिसके साथ हैदराबाद एफसी ने इस सीजन के लिए करार किया है।
इससे पहले वह ओडिशा एफसी की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ओडिशा एफसी के लिए 2019-20 के अपने पहले सीजन में 14 मैचों में नौ गोल और दो असिस्ट किए थे। संताना ने कहा, मैं हैदराबाद एफसी के साथ करार करके बहुत खुश हूं। मैं मेनोलो मारक्वेज को स्पेन से ही जानता हूं और वह निश्चित रूप से टॉप कोचों में से एक हैं।
हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने कहा, इस सीजन में एरिडेन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। वे स्ट्राइकर हैं। उनके पास एक अच्छा हेडर, एक अच्छा शॉट है। ओडिशा में पिछले सीजन में और हम सभी देख चुके हैं कि वह उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था। अच्छी बात यह है कि वह भारतीय फुटबॉल और आईएसएल को जानते हैं इसलिए उनके लिए परेशानी नहीं होगा।
Created On :   17 Sept 2020 8:31 PM IST