- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- I am one of those who consider Van quite: Robertson
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं उनमें से हूं जो वान को काफी मानते हैं : रॉबर्टसन

हाईलाइट
- मैं उनमें से हूं जो वान को काफी मानते हैं : रॉबर्टसन
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फुलबैक खिलाड़ी एंड्रयू रॉबर्टसन ने अपने साथी डिफेंडर वर्जिल वैन डाइक की तारीफ की है और कहा है कि वान ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको टीम काफी मानती है और इसमें वो भी शामिल हैं।
रॉबर्टसन ने स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम द फुटबॉल शो पर कहा, वान विश्व में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर हैं और मैं उन्हें अपने बाईं ओर देखना पसंद करता हूं। उन्होंने कहा, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारी अच्छी साझेदारी है और हम एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं, खासकर मैदान पर।
उन्होंने कहा, वो जो भी करते हैं उसमें वह बेहतरीन हैं। मैदान के अंदर और बाहर वो अपने आप को काफी अच्छे से संभालते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जिनकी तरफ काफी लोग देखते हैं, उनमें से मैं एक हूं। वह बेहतरीन लीडर हैं, शानदार इंसान हैं। मुझे उनके साथ खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, मैं उन्हें सेल्टिक में भी काफी पसंद करता था। जब वह हमारे साथ आए तो मैं काफी खुश हुआ। जितना धन उन पर लगाया गया, उसका फल मिला।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सफेद गेंद से रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कोहली प्रशंसनीय : स्मिथ
दैनिक भास्कर हिंदी: BFI ने अमित और विकास के नाम खेल रत्न के लिए भेजे
दैनिक भास्कर हिंदी: बीसीए सचिव ने अध्यक्ष के असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ बीसीसीआई को लिखा पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: तारीफ: संगकारा ने कहा, मौजूदा दौर में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: स्मिथ का मानना, सलाइवा बैन से गेदंबाजों को होगा नुकसान