मैं उनमें से हूं जो वान को काफी मानते हैं : रॉबर्टसन

I am one of those who consider Van quite: Robertson
मैं उनमें से हूं जो वान को काफी मानते हैं : रॉबर्टसन
मैं उनमें से हूं जो वान को काफी मानते हैं : रॉबर्टसन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फुलबैक खिलाड़ी एंड्रयू रॉबर्टसन ने अपने साथी डिफेंडर वर्जिल वैन डाइक की तारीफ की है और कहा है कि वान ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको टीम काफी मानती है और इसमें वो भी शामिल हैं।

रॉबर्टसन ने स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम द फुटबॉल शो पर कहा, वान विश्व में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर हैं और मैं उन्हें अपने बाईं ओर देखना पसंद करता हूं। उन्होंने कहा, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारी अच्छी साझेदारी है और हम एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं, खासकर मैदान पर।

उन्होंने कहा, वो जो भी करते हैं उसमें वह बेहतरीन हैं। मैदान के अंदर और बाहर वो अपने आप को काफी अच्छे से संभालते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जिनकी तरफ काफी लोग देखते हैं, उनमें से मैं एक हूं। वह बेहतरीन लीडर हैं, शानदार इंसान हैं। मुझे उनके साथ खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, मैं उन्हें सेल्टिक में भी काफी पसंद करता था। जब वह हमारे साथ आए तो मैं काफी खुश हुआ। जितना धन उन पर लगाया गया, उसका फल मिला।

 

Created On :   1 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story