लिवरपूल की जीत के बाद काफी रोया था : क्लोप

I cried a lot after Liverpools win: Klopp
लिवरपूल की जीत के बाद काफी रोया था : क्लोप
लिवरपूल की जीत के बाद काफी रोया था : क्लोप

डिजिटल डेस्क, लिवरपूल। लिवरपूल के मैनेजर जार्गन क्लोप ने कहा है कि चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को मात देने के बाद लिवरपूल को मिली खिताबी जीत स्टेडियम के बाहर बिताए गए उनके सबसे अच्छे पलों में से एक है। चेल्सी ने 26 जून को मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया था और इसी के साथ लिवरपूल ने प्रीमियर लीग का खिताब मिला था। यह लिवरपूल का तीन दशकों में पहला प्रीमियर लीग खिताब था।

क्लोप ने एएफसी टीवी के शो गोल्डन स्काई : क्लोप चैम्पियंस डॉक्यूमेंट्री में बताया, मैं सिर्फ मिनट गिन रहा था, यह शानदार था और स्टेडियम के बार मेरी जिंदगी के सबसे शानदार पलों में से एक। उन्होंने कहा, क्योंकि हम वहां थे, आप एक दूसरे के चेहरे पर यह देख सकते थे। खिलाड़ी वहां बैठे हुए थे। कुछ लोग देख नहीं सके। हम सभी हैरान थे और यह एकदम असाधारण था।

क्लोप ने कहा, जब यह हुआ इससे पहले कुछ नहीं पता था कि क्यो होगा। यह शानदार था। अगले ही पल बहुत बड़ी राहत थी और फिर मैंने रोना शुरू कर दिया। कोच ने कहा, मैंने फिर अपनी पत्नी (उला) को फोन किया। मैंने अपने परिवार को 10 सेकेंड पहले फोन किया ताकि हम साथ में यह क्षण देख सकें।

 

Created On :   9 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story