क्रिकेट: डिविलियर्स ने कहा- मुझे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का प्रस्ताव मिलने की खबर गलत

I got the news of the offer of captaincy of South Africa team wrong: de Villiers
क्रिकेट: डिविलियर्स ने कहा- मुझे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का प्रस्ताव मिलने की खबर गलत
क्रिकेट: डिविलियर्स ने कहा- मुझे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का प्रस्ताव मिलने की खबर गलत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को उस खबर को गलत बताया है जिसमें उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव देने की बात कही गई है। एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी जिसे डिविलियर्स ने गलत बताया है।

डिविलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, वो खबर जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है, गलत है। इन दिनों किस बात पर विश्वास करना है, यह कहना मुश्किल है। मुश्किल समय। हर कोई सुरक्षित रहिए।

डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो तमाम देशों की टी-20 लीगों में खेलते रहते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी इस खबर को फर्जी बताया है। स्मिथ ने ट्वीट किया, माफ कीजिए, यह एक दम फर्जी खबर है।

 

Created On :   29 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story