IPL 2020: अय्यर ने कहा- पोंटिंग और गांगुली से सीखी है बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला

I have learned the art of taking responsibility as a captain from Ponting and Ganguly: Iyer
IPL 2020: अय्यर ने कहा- पोंटिंग और गांगुली से सीखी है बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला
IPL 2020: अय्यर ने कहा- पोंटिंग और गांगुली से सीखी है बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला
हाईलाइट
  • पोंटिंग और गांगुली से सीखी है बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला : अय्यर

डिजिटल डेस्क, दुबई। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जो कि अभी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तानों से बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला सीखी है। पोंटिंग इस सीजन में भी दिल्ली के साथ हैं जबकि गांगुली पिछले साल टीम के साथ जुड़े हुए थे। अय्यर पिछले साल भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।

अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी सीजन के अपने पहले मैच में टॉस के दौरान कहा, मैंने पोंटिंग और गांगुली जैसे दिग्गजों से कप्तानी के गुण सीखे हैं। मैंने इनसे बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेना सीखा है। इसने मेरा काम थोड़ा आसान कर दिया है। इस सीजन को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।कोरोना के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। यहां के तीन शहरों-दुबई, अबु धाबी और शारजाह में इस टी20 लीग के मैच खेले जाएंगे।

Created On :   20 Sep 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story