दोबारा भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं : दिप्सान टर्की
- दोबारा भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं : दिप्सान टर्की
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के साथ 2016 में विश्व कप की ट्रॉफी उठाने वाले दिप्सान टर्की का फॉर्म बीते दो साल से अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन वह दोबारा भारतीय टीम में आने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था। वह 2019 से वह चोट के कारण टीम से बाहर ही रहे हैं। अब वह वापस आ गए हैं और अब टर्की मौकों का पूरा फायदा उठाने वाले हैं। उन्हें दोबारा संभावित सीनियर टीम में जगह मिली है। टर्की का कहना है कि वह मुख्य कोच के कहने पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही ड्रैग फ्लिकिंग पर भी।
टर्की ने कहा, लॉकडाउन के बाद, हमने धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू कर दी हैं। हम धीरे-धीरे अपने खेल पर काम कर रहे हैं और अभी तक सेशन ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। यह दोबारा से बुनियादी चीजों पर लौटना है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है कि मैं अपनी ड्रैक फ्लिक्गिं पर काम कर सकूं। मैं अपने खेल में सुधार करने को तैयार हूं। इस साल तो भारतीय टीम को कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेलना है लेकिन टर्की को उम्मीद है कि वह एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगे। टर्की ने कहा, मैं अपने आप पर हर सत्र में पूरी मेहनत कर रहा हूं। मैंनै आखिरी बार भारत के लिए 201 में सुल्तान अजलान शाह कप में खेला था। मैं दोबारा भारतीय जर्सी पाने की कोशिश कर रहा हूं।
Created On :   30 Oct 2020 8:30 PM IST