आर्सेनल के लिए मैं अपना सबकुछ दूंगा : ओजिल

I will give everything for Arsenal: Ozil
आर्सेनल के लिए मैं अपना सबकुछ दूंगा : ओजिल
आर्सेनल के लिए मैं अपना सबकुछ दूंगा : ओजिल

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल के मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने कहा है कि वह अपने करार के अंतिम दिनों तक क्लब में बने रहेंगे। ओजिल का आर्सेनल के साथ जून 2021 तक का करार है। ओजिल ने एथलेटिक से कहा, चीजें मुश्किल है, लेकिन मुझे आर्सेनल पसंद है। मैं फैसला करूंगा कि मुझे कब जाना है, कोई दूसरा व्यक्ति नहीं। मैं इस क्लब के लिए अपना सबकुछ दूंगा।

उन्होंने कहा, इस तरह की परिस्थितियां मुझे कमजोर नहीं करेगी, बल्कि केवल मुझे मजबूत बनाएगी। मैं पहले भी यह दिखा चुका हूं कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं और फिर से ऐसा ही दिखाउंगा। जर्मन मिडफील्डर ओजिल ने जून में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। आर्सेनल पहले ही यह घोषणा कर चुका है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण वह 55 नौकरियों की छंटनी पर विचार कर रहा है।

Created On :   13 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story