मैं मेसी के साथ किसी मतभेद में नहीं पड़ूंगा : बार्सिलोना अध्यक्ष

I will not have any differences with Messi: Barcelona president
मैं मेसी के साथ किसी मतभेद में नहीं पड़ूंगा : बार्सिलोना अध्यक्ष
मैं मेसी के साथ किसी मतभेद में नहीं पड़ूंगा : बार्सिलोना अध्यक्ष
हाईलाइट
  • मैं मेसी के साथ किसी मतभेद में नहीं पड़ूंगा : बार्सिलोना अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बारटोमेन ने सभी से अनुरोध किया है कि वे लियोनेल मेसी के ट्रांसफर मामले से आगे बढ़ें। मेसी ने पिछले महीने क्लब को छोड़ने की कोशिश की थी। बारटोमेन साथ ही कहा कि उन्हें हटाने के लिए लाए गए विश्वास प्रस्ताव के बावजूद पद छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है। ईएसपीएनएफसी ने टीवी3 के हवाले से कहा, एक अध्यक्ष के रूप में मैं मेसी के साथ किसी भी तरह के मतभेद में नहीं पड़ूंगा। मेसी हमारे कप्तान हैं। मामला अब खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा, मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दे सकता। टीम को उनकी जरूरत है, वह सफलता की गारंटी देते है। घर में ही चीजों पर चर्चा करनी होगी। आपको टीम और खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा, अभी कोई भी इस्तीफे के बारे में नहीं सोच रहा है। क्लब रूकने वाला नहीं है। मुझे लगता है कि करार की संख्या को देखकर हैरान था, लेकिन हम क्लब के नियम का सम्मान करते हैं।

Created On :   20 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story