इब्राहिमोविक की शानदार वापसी, मिलान ने लाजियो को हराया

Ibrahimovics great return, Milan defeated Lazio
इब्राहिमोविक की शानदार वापसी, मिलान ने लाजियो को हराया
इब्राहिमोविक की शानदार वापसी, मिलान ने लाजियो को हराया
हाईलाइट
  • इब्राहिमोविक की शानदार वापसी
  • मिलान ने लाजियो को हराया

डिजिटल डेस्क, रोम। अनुभवी स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने चोट के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए इटालियन लीग सेरी-ए के मैच में लाजियो के खिलाफ इंटर मिलान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इब्राहिमोविक के गोल की मदद से मिलान ने लाजियो को 3-0 से मात दी। कोरोनावायरस के बाद लीग के फिर से शुरू होने के बाद इब्राहिमोविक चोटिल हो गए थे। चोट से उबरने के बाद उन्होंने अपने पहले ही मैच में गोल दाग दिया।

विजेता इंटर मिलान के लिए इस मैच में हकान काल्हानोगलु ने 23वें, इब्राहिमोविक ने 25वें मिनट पर पेनल्टी पर और एंटे रेबिक ने 59वें मिनट में गोल किया। इस हार ने लाजियो को अंकतालिका में शीर्ष पर कायम जुवेंतस से सात अंक पीछे कर दिया है जबकि उसे आठ मैच और खेलने हैं। वहीं, सीजन की शुरुआत के बाद अब तक अजेय चल रही मिलान छठे नंबर पर है।

 

Created On :   5 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story