आई-लीग से पहले हो सकता है आईएफए शील्ड का आयोजन
By - Bhaskar Hindi |6 Nov 2020 5:34 AM IST
आई-लीग से पहले हो सकता है आईएफए शील्ड का आयोजन
हाईलाइट
- आई-लीग से पहले हो सकता है आईएफए शील्ड का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर सबकुछ अच्छा रहा तो इस साल आईएफए शील्ड का आयोजन आई-लीग से पहले किया जाएगा। आईएफए शील्ड देश का सबसे फुटबाल टूर्नामेंट है। इंडियन फुटबाल एसोसिएशन (आईएफए) के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि संघ इश साल आईएफए शील्ड का आयोजन दिसम्बर में कराने पर विचार कर रहा है। सूत्रों ने हालांकि तारीखों की पुष्टि नहीं की।
एक सूत्र ने कहा, हमारे प्लान के अनुसार यह आई-लीग से पहले आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने अभी तक आई-लीग की तारीखों की घोषणा नहीं की है। लीग के एक सदस्य ने आईएएनएस से कहा कि लीग के अगले साल जनवरी में शुरू होने के आसार हैं।
Created On :   5 Nov 2020 7:00 PM IST
Tags
Next Story