मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं : रूनी

Im not a natural goalscorer: Rooney
मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं : रूनी
मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं : रूनी

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले वायने रूनी ने कहा है कि वह नैचुरल फिनिशर नहीं हैं। रूनी ने युनाइटेड में रहते हुए 253 गोल किए और सर बॉबी चाल्र्टन का रिकार्ड तोड़ा। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने 53 गोल किए।

बीबीसी ने रूनी के हवाले से लिखा है, यह आपको हैरान कर सकता है लेकिन मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं। मैं कभी गैरी लिनेकर और रुड वान निस्टेलरू नहीं रहा। उन्होंने कहा, मैं मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी हूं, लेकिन मुझसे भी बेहतर नौ नंबर खिलाड़ी हैं। रूनी ने कहा, मैं युनाइटेड के लिए 13 साल खेला और इंग्लैंड के लिए 15 साल। मेरे पास यह रिकार्ड तोड़ने का मौका था। पीछे देखता हूं तो लगता कि मैं ज्यादा गोल कर सकता था।

 

Created On :   19 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story