स्वतंत्र न्यायाधीश ने उमर अकमल की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा

Independent judge reserved verdict on Omar Akmals appeal
स्वतंत्र न्यायाधीश ने उमर अकमल की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा
स्वतंत्र न्यायाधीश ने उमर अकमल की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा
हाईलाइट
  • स्वतंत्र न्यायाधीश ने उमर अकमल की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा

लाहौर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज फकीर मोहम्मद खोखर ने स्वतंत्र न्यायाधीश के तौर पर उमर अकमल की अपील पर उनका पक्ष सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

27 अप्रैल को अनुशासन समिति के चेयरमैन न्यायाधीश (सेवानिवृत) फजल-ए-मिरान चौहान ने उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी नियम के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तीन साल के लिए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था।

जब तक आदेश सार्वजनिक नहीं किया जाता तब तक पीसीबी इस मामले पर कुछ भी नहीं कहेगी।

पीसीबी ने उमर अकमल के ऊपर लगे प्रतिबंध की जानकारी एक ट्वीट करते हुए दी थी।

उमर ने पहले बताया था कि उन्हें भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में न खेलने के लिए पैसा देने का प्रस्ताव दिया गया था। उनसे एक सट्टेबाज ने मैच में दो गेंदें छोड़ने को कहा था।

उमर ने जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, मुझे एक बार मैच में दो गेंद छोड़ने के लिए 200,000 डालर की पेशकश की गई थी और मुझे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के लिए भी कहा गया था।

उन पर पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप हैं इसके बाद उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अदालत के सामने सुनवाई की अपील की थी।

उमर पर भ्रष्टाचार करने के प्रस्ताव के बारे में पीसीबी को जानकारी न देने का आरोप है।

 

Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story